स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होगा नगर पंचायत

नगर पंचायत क्षेत्र के जिन मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी थी वहां लाइटें लगाई जा रही है। इसके साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 11:33 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होगा नगर पंचायत
स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होगा नगर पंचायत

नगर पंचायत क्षेत्र के जिन मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी थी वहां लाइटें लगाई जा रही है। इसके साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र को बिजली की रोशनी से जगमगाने की कवायद नगर पंचायत द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार नरहट रोड, प्रोफेसर कॉलनी, ब्रह्मऋषि कॉलोनी, कंचन बाग, लवरपुरा, हिसुआ डीह सहित अन्य मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं रहने से उक्त मुहल्ले वासियों को अंधेरे में रहना पड़ता था। इसके अलावे पहले से लगा स्ट्रीट लाईट के खराब रहने से नगरवासी को अंधेरे में रहना पड़ता था। लेकिन विभाग के आदेश के बाद नप कार्यालय द्वारा दो दिनों से वंचित मोहल्ले एवं बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की जगह नए लाइट लगने का काम आरंभ किया गया है। पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही नगर पंचायत के सभी मोहल्लों एवं नप की गलियां बिजली की रोशनी से जगमग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण शरारती तत्व लूटपाट, छिनतई, छेड़खानी आदि घटना को अंजाम देते हैं। स्ट्रीट लाइट लग जाने से उक्त घटनाओं पर विराम लगेगा। नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत से प्रति वर्ष करीब 15.50 लाख रुपये बिजली विभाग को भुगतान करता है।

chat bot
आपका साथी