तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने को ले दवा दुकानदारों ने की बैठक

नवादा। बिहार प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को दवा विक्रेता संघ की प्रखंड कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:17 AM (IST)
तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने को ले दवा दुकानदारों ने की बैठक
तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने को ले दवा दुकानदारों ने की बैठक

नवादा। बिहार प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को दवा विक्रेता संघ की प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। जिसमें आगामी 22 जनवरी से आहूत तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार वर्णवाल ने की।

संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में बहुत शक्ति होती है। जिस प्रकार सरकार फार्मासिस्ट के नाम पर दवा विक्रेताओं का शोषण व उत्पीड़न कर रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। पूर्व में भी एकदिवसीय हड़ताल कर हम अपनी मंशा सरकार तक पहुंचा चुके हैं। बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। ऐसे में आन्दोलन के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने आदोलन को सफल बनाने के साथ सभी को एकजुट होने की अपील की। मौके पर उपस्थित मदन प्रसाद, विक्रम कुमार, अंजनी कुमार, प्रदीप कुमार आदि तीन दिवसीय बंद को सफल करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी