विधायक ने धमौल बाजार में लगाया जनता दरबार

मंगलवार को धमौल बाजार में वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने जनता दरबार लगाकर लोगों।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 09:11 PM (IST)
विधायक ने धमौल बाजार में लगाया जनता दरबार
विधायक ने धमौल बाजार में लगाया जनता दरबार

नवादा। मंगलवार को धमौल बाजार में वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों नाटी पुल से कोलवा तक संपर्क पथ का निर्माण कराने, मुख्य बाजार से पुराना थाना होते हुए नॉटी नदी तक नाला का निर्माण कराने, दुलारपुर एवं लक्ष्मीपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, जसवत से दुर्गापुर तक संपर्क पथ का निर्माण कराने, मुख्य बाजार में बिजली की सुविधा एवं सफाई की व्यवस्था तथा मुख्य बाजार में इंटर विद्यालय खुलवाने की मांग की। मौके पर विधायक ने कई योजनाओं के जल्द कार्यान्वयन पर सहमति जताई। जिसमें नाटी नदी पर पुल का निर्माण, श्यामदेव के पास नाटी नदी पर दो पुलिया का निर्माण, मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप सो¨लग तथा पीसीसी, मुख्य बाजार में यात्री शेड एवं चापाकल, आर्य समाज मंदिर में शौचालय एवं चापाकल लगाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मुखिया राम सकल ¨सह, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, सुरेश प्रसाद बरनवाल, दिनेश आर्य, संजय प्रसाद, संतोष कुमार वर्णवाल, दिनेश प्रसाद यादव, योगेंद्र पासवान, र¨वद्र यादव, रामजी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी