बुधुआ पंचायत में किसान चौपाल आयोजित

प्रखंड के बूधुआ पंचायत की विशनपुर गांव स्थित समुदाय भवन परिसर में रविवार को किसान च।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 07:36 PM (IST)
बुधुआ पंचायत में किसान चौपाल आयोजित
बुधुआ पंचायत में किसान चौपाल आयोजित

नवादा। प्रखंड के बूधुआ पंचायत की विशनपुर गांव स्थित समुदाय भवन परिसर में रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। आत्मा के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारियां दी गई। कृषि समन्वयक ओंकार कुमार ने कहा कि नई तकनीक से किसान कम मेहनत और लागत में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। किसान सलाहकार राजकुमार पासवान ने कृषि विभाग से मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को बताया। तथा किसानों को जैविक खेती, पारंपरिक खेती और मिश्रित खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और मशरूम की खेती करने से किसान अधिक खुशहाल होंगे। मौके पर राकेश कुमार, राजीव कुमार, अमरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, कपिल प्रसाद आदि कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार और किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी