खराब सड़क व बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग

तिलैया स्टेशन से बड़ी पाली जाने वाली सम्पर्क पथ पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इधर बरसात होने से इस मार्ग पर कीचड़ पसर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 11:55 PM (IST)
खराब सड़क व बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग
खराब सड़क व बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग

तिलैया स्टेशन से बड़ी पाली जाने वाली सम्पर्क पथ पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इधर, बरसात होने से इस मार्ग पर कीचड़ पसर गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में फजीहत हो रही है। सड़क पर वाहन तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वार्ड सदस्य अफताब आलम ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व इस सम्पर्क पथ के चौड़ीकरण की कवायद शुरू की गई थी। पीसीसी सड़क को तोड़ कर मिट्टी भराई का काम किया गया है। मिट्टी भराई के चलते पूरे सड़क मिट्टी से भर गया है। इधर, लगातार बारिश होने के कारण सड़क बिल्कुल कीचड़मय हो गया है। मिट्टी गिला हो जाने के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों को आवश्यक काम से बाजार या बच्चों को स्कूल आने जाने में फजीहत हो रही है। इस पथ पर वाहनों का आवागमन भी बंद हो गया है। वार्ड सदस्य ने बताया कि भारी बारिश के कारण ग्यारह हजार का चार बिजली पोल गिर गया है। जिसके कारण गांव में दो दिन से बिजली बाधित है। गांव में लगा ट्रांसफार्मर भी बारिश के कारण झुक गया है। हिसुआ पावर हाउस में शिकायत करने के बाद भी मरम्मत नहीं कराया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों में नाराजगी है। वार्ड सदस्य ने बिजली की समस्या और स्टेशन से बड़ी पाली पथ का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग जिला प्रशासन की है। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी