दिल्ली जाने वाली ट्रेन का वारिसलीगंज में ठहराव की मांग

भागलपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर करने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल डीआरएम दानापुर को पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:02 PM (IST)
दिल्ली जाने वाली  ट्रेन का वारिसलीगंज में ठहराव की मांग
दिल्ली जाने वाली ट्रेन का वारिसलीगंज में ठहराव की मांग

भागलपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर करने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल, डीआरएम दानापुर को पत्र भेजा है। सुकृत कुमार, सौरभ जैन, नरेश कुमार, शिखा सुल्तानिया, महेश कुमार, संतोष जैन आदि ने रेल मंत्री व डीआरएम को भेजे पत्र में कहा है कि क्षेत्र के पूर्व सांसद सह मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से केजी रेलखंड पर भागलपुर से नई दिल्ली तक साप्ताहिक ट्रेन चलाया गया था। जिसका ठहराव वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं है। जिसके कारण आसपास के तीन जिले नवादा सहित शेखपुरा और पड़ोसी नालंदा के सीमावर्ती इलाके से दिल्ली जाने-आने वाले यात्रियों को नवादा जा कर ट्रेन पकड़ना होता है। वारिसलीगंज के युवाओं ने कहा कि केजी रेलखंड में सबसे ज्यादा आय देने वाला वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन अन्य कई सुविधाओं से वंचित है। यहां रेलवे का रैक प्वाइंट है। जिससे प्रतिवर्ष रेलवे को करोड़ों की आमदनी होती है। क्षेत्र के यात्रियों के हित में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का वारिसलीगंज में ठहराव की जरूरत है। युवाओं ने सांसद चंदन सिंह से भी इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है। बता दें कि किउल से गया के बीच करीब 130 किमी की दूरी में सिर्फ नवादा स्टेशन पर ही इस ट्रेन का ठहराव होता है। जबकि इसी रेलखंड के यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया था।

chat bot
आपका साथी