हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को दिया धरना

भाकपा माले की वारिसलीगंज प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को रैन बसेरा में धरना दिया।

By Edited By: Publish:Tue, 06 Sep 2016 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2016 07:12 PM (IST)
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को दिया धरना

नवादा। भाकपा माले की वारिसलीगंज प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को रैन बसेरा में धरना दिया। अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने की। वारिसलीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 201 के मास्टर माइंड मनोज महतो सहित अन्य नामजदों की गिरफ्तारी की माले ने मांग की। साथ ही हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने, मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और उनके विरुद्ध दर्ज कराए मुकदमे को फर्जी बताते हुए उसे वापस लेने, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष व पकरीबरावां एसडीपीओ को मुअत्तल करने की मांग की गई। वक्ताओं ने महिला थाना कांड संख्या 78/15 के पीड़ित परिजनों को सुरक्षा देने और पोक्सो एक्ट के तहत मुआवजा देने की भी मांग की। पार्टी के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद ¨सह ने कहा कि अजय राजवंशी की हत्या दलितों का मनोबल तोड़ने वाली घटना है। इस कांड में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष की भूमिका संदेहास्पद है। इसलिए हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दलितों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है। मौके पर इनौस के जिला संयोजक भोला राम, अर्जुन पासवान, शिवशंकर प्रसाद, रामचंद्र दास, विजय तांती, शीला देवी, लहरी यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी