चापाकल मरम्मति दल गांवों के लिए रवाना

प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिए टीम को गांवों के लिए रवाना किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में गर्मी बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में चापाकल खराब हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:46 PM (IST)
चापाकल मरम्मति दल गांवों के लिए रवाना
चापाकल मरम्मति दल गांवों के लिए रवाना

प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिए टीम को गांवों के लिए रवाना किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में गर्मी बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में चापाकल खराब हो रहे हैं। खराब चापाकलों की मरम्मति के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की टीम गांवों के लिए रवाना हुई है। यह टीम खराब चापाकलों की मरम्मति कर चालू करते हुए लोगों की समस्याओं को कुछ हद तक कम करने की कोशिश करेंगे। चलंत टीम के साथ रजौली के ट्यूबेल मिस्त्री श्रीकांत प्रसाद सिंह को भी रवाना किया गया है। श्रीसिंह का मोबाइल नंबर 8936688666 लोगों के बीच जारी की गई है। एवं उनके साथ रहे दो सहायक मिस्त्री रामानुज कुमार मोबाइल नंबर 9546142144 एवं जनार्दन प्रसाद मोबाइल नंबर 7250653514 जारी की गई है। जिसपर गांव देहात के लोग संपर्क कर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करा सकते हैं। साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में एक शिकायत पुस्तिका बनाई गई है। जिसमें किसी भी गांव के ग्रामीण अपना खराब चापाकल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी