भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

कौआकोल थाना परिसर में बुधवार को सीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:05 AM (IST)
भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार
भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

नवादा। कौआकोल थाना परिसर में बुधवार को सीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद दर्जनों जनप्रतिनिधियों,बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि पर्व त्योहार चाहे किसी भी धर्म या मजहब का हो हम सभी को एक दूसरे के भावना का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि चंद असमाजिक तत्व पर्व त्योहार में अपनी निजी स्वार्थ के चक्कर में लोगों को बरगलाकर रंग में भंग डालने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देष पर इस बार सभी पर्व त्योहारों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिसके लिए उन्होंने डीजे संचालकों को हर हाल में जिला प्रशासन के इस आदेश का पालन करते हुए अपने अपने डीजे को 14 सितम्बर तक प्रखंड कार्यालय में जमा कर देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कर डीजे बजाने वाले संचालकों के विरुद्ध सांप्रदायिक दंगा भड़काने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि जुलूस निकालने एवं लाउडस्पीकर बजाने के लिए हर हाल में कमेटी को लाइसेंस लेना होगा। तथा जुलूस में निर्धारित निर्देशों का अक्षरश: पालन करना कमेटी के सदस्यों का दायित्व होगा। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान लोगों ने पर्व में स्थानीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखी। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर एसआइ अनिरुद्ध कुमार,संतोष कुमार,जदयू नेता रामाश्रय ¨सह, संतोष कुमार,रामबालक यादव,महमुद आलम,आशिक अली, डॉ. चन्द्रिका प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,कपिल डीलर,सरयुग यादव,उदय शंकर पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी