कर्मचारी महासंघ की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा

स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 09:08 PM (IST)
कर्मचारी महासंघ की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा
कर्मचारी महासंघ की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा

कर्मचारी महासंघ की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा

जागरण संवाददाता, नवादा: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा नवादा के नेतृत्व में आंबेडकर पार्क में गुरुवार को बैठक हुई। अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद दास ने की। उन्होंने कहा कि पिछले एनडीए सरकार के द्वारा नगर निकायों को लगातार कमजोर किया गया है। सृजित पदों को भी आउट सोर्सिंग में ढकेल दिया है। ताकि दोनों हाथों से नगर निकाय को लूटा जा सके। नवादा में नियमित कर्मियों को सातवां वेतन लागू करने से परहेज करते रहा है। सेवा में रहते कर्मियों के मृत्यु के उपरांत उनके परिजनो को अनुकंपा का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्यारह सूत्री पूर्व के मांगों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए 27 अगस्त से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। हड़ताल के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखेंगे। जिसमें कर्मियों की सेवा नियमित करने, नगर निकायों में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों को सरकारी कर्मी के समतुल्य वेतन, पेंशन व एसीपी का लाभ देने, नगर निकायों में निजीकरण पर रोक लगाने, आउट सोर्सिंग से बहाली बंद करने जैसे प्रमुख मांग शामिल है। मौके पर रामभजु दास, ब्रह्मदेव दास, विद्या देवी, अनिता देवी, संगीता देवी, मुकद्दर डोम, आकाश डोम, कुंदन डोम, इंदल डोम, नरेश दास, द्वारिका दास , शिवबालक दास , मिथिलेश दास, सुनिल दास, राजा डोम समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी