होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो..

जागरण संवाददाता, नवादा : ''एशिया के हम परिंदे, आसमां है हद हमारी। जानते हैं चांद-सूरज, जिद हमा

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 08:54 PM (IST)
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो..

जागरण संवाददाता, नवादा :

''एशिया के हम परिंदे, आसमां है हद हमारी।

जानते हैं चांद-सूरज, जिद हमारी जद हमारी''।।

युवा दिलों पर राज करने वाले मशहूर कवि प्रो. कुमार विश्वास ने जब अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी तो श्रोताओं ने तालियों के साथ उनका सहयोग दिया। उन्होंने अपने काव्य पाठ के जरिए देश के वीर सैनिकों व शहीदों के सम्मान में कसीदे गढ़े। होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो.., हम हैं देशी, हम है देशी.., की रचनाओं की प्रस्तुति दे श्रोताओं को देश भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। उन्होंने जब अपनी चर्चित पंक्तियों 'कोई पागल कहता है तो कोई दीवाना समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल ही समझता है' को सुनाया तो दर्शक दीर्घा में तमाम अधिकारी व श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। अपनी रचनाओं की प्रस्तुति के दौरान प्रो. विश्वास ने रामधारी सिंह दिनकर, जेपी, लोहिया, वीर कुंवर सिंह, भगवान बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण, नागार्जुण सहित कई विभूतियों के सम्मान में कसीदे पढ़े। वहीं मगध की धरती और बिहारी प्रतिभाओं को सलाम किया।

----------

ताली बजाओ सांस लेनी है..

नवादा : पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे ने मंच संभालते ही हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट कर दिया। अधिकारी वर्ग से लेकर तमाम श्रोता ठहाके लगाने को बेबस नजर आए।

-----------

बरेलवी की शायरी भी खूब पसंद आई

नवादा : नफरत के साथ भीड़ है, नारा है, जोश है। मैं बात कर रहा हूं मोहब्बत की अमन की, तन्हा हूं, जिंदा हूं, हैरत की बात है।। इन पंक्तियों के साथ देश-विदेश में गजल व शायरी के लिए प्रसिद्ध प्रो. वसीम बरेलवी ने कार्यक्रम में जान फूंक दी। उन्होंने साहित्यिक कविताओं का पाठ किया।

-----------

अटल की कविताओं ने गुदगुदाया

नवादा : हास्य रस के कवि व विवाह फिल्म के संवाद लेखन करने वाले असकरण अटल की कविताओं ने भी खूब गुदगुदाया। लोग हंसी में सराबोर रहे। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य कई चित्रण पेश करते हुए कटाक्ष किया। कहा, रुपया जितना भी गिर जाए, पर इतना नहीं गिरेगा जितना आदमी गिर गया है।

-----------

राखी सा पावन बंधन नहीं मिलेगा

नवादा : हरेक वन में तुमको चंदन नहीं मिलेगा, पीड़ा है दिल में लेकिन क्रंदन नहीं मिलेगा। गर देखना है तुमको इक प्यार की नजर से, राखी के जैसा पावन बंधन नहीं मिलेगा।।

प्रेम व श्रृंगार रस की मशहूर कवयित्री डा. सुमन दुबे ने अपनी रचनाओं से युवाओं को खूब मोहित किया।

------------

इंसानियत खो गई गली-गलियारे में

नवादा : दिल्ली से कवि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कवि महेंद्र अजनबी की रचनाओं ने लोगों को खूब हंसाया। ट्रेन में भीड़ पर उनकी रचना भी काफी पसंद की गई।

-----------

हास्य कवि मंजीत ने भी झुमाया

नवादा : हास्य कवि सरदार मंजीत सिंह ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को झुमाया। काव्य पाठ कर कई मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने हिंदी भाषा को अपनाने पर बल दिया।

----------------------

न नींद की चिंता न सड़क के सन्नाटे की फिक्र

नवादा : दैनिक जागरण व दिल्ली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शुक्रवार की रात दो बजे तक जारी रहा। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों ने कुछ इस कदर समां बांधे रखा कि न तो श्रोताओं को नींद की चिंता सता रही थी और न ही घर वापसी के दौरान सड़क के सन्नाटे की फिक्र थी।

-----------------

अंत तक डटे रहे अधिकारी

नवादा : कवि सम्मेलन देर रात तक जारी रहा। पर लोगों में घर लौटने की जल्दबाजी नहीं दिखी। यहां तक कि जिले के कई आलाधिकारी अंत तक डटे रहे। जिला जज गीता वर्मा, डीएम ललन जी, सीजेएम विनोद कुमार तिवारी, अवर न्यायाधीश रंजीत प्रसाद, सदर एसडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एनडीसी अखिलेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर दैनिक जागरण की जमकर सराहना की और सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान अवर न्यायाधीश रंजीत प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार, चिकित्सक डा. बीके शर्मा, उपभोक्ता फोरम के सदस्य डा.श्रीमति पूणम शर्मा व प्रो. अनिल कुमार,वरीय नागरिक संघ के सदस्य डा. एसएन शर्मा, केएलएस कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार, माडर्न इंगलिश स्कूल के निदेशक रामानुज कुमार, रालोसपा नेता मो. कामरान, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मो. कमरूज्जमा, सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल हैदर खां मेजर, गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन, कौमी एकता मंच के सदस्य कलीउज्जमा, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, भाजपा नेता डा. विनय कुमार, विरेंद्र सिंह, रामानुज कुमार, राजेश कुमार श्री, विजय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि विट्टू शर्मा आदि मौजूद थे।

----------------

मुख्य अतिथि व कविगण हुए सम्मानित

- दैनिक जागरण पटना के महाप्रबंधक एसएसन पाठक, एरिया मैनेजर विज्ञापन प्रभांशु शेखर ने कवियों, प्रायोजकों व मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।

-----

chat bot
आपका साथी