अभाविप का बिहार बंद आज

-संवाद सूत्र, नवादा : आज की बिहार बंद की सफलता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 07:35 PM (IST)
अभाविप का बिहार बंद आज

-संवाद सूत्र, नवादा :

आज की बिहार बंद की सफलता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला। हाथों में मशाल लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। शहर के व्यवसायियों, वाहन चालकों समेत आम जनों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई। अभाविप कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया। शहर के प्रसाद बिगहा, मेन रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड समेत प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया गया। अभाविप के नगर संगठन मंत्री अंकित कुमार शाही ने नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों पर लाठी चार्ज कर राज्य सरकार ने तानाशाही रवैया को उजागर किया है। गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जायज मांग को लाठी के बल पर दबाने का प्रयास किया गया। गिरफ्तारी देने के बाद भी छात्रों को बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में 30 मार्च को बिहार बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरती शिक्षा व्यवस्था के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। आलम यह है कि स्कूल-कालेजों में शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। मौके पर कुमार आशुतोष, नरेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी, अखिलेश कुमार, शिवम कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार राज, मुकेश भारती आदि उपस्थित थे। हिसुआ में ओंकार शर्मा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।

-------------

भाजयुमो ने बंद का किया समर्थन

नवादा : अभाविप के बिहार बंद को व्यापक समर्थन मिलने लगा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद, छात्र लोजपा के बाद अब भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कमेटी ने भी समर्थन का एलान किया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष शशिभूषण बबलू ने कहा कि जायज मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाना सर्वथा अनुचित है। नीतीश सरकार छात्रों के भविष्य को चौपट करने पर तुली हुई है। ऐसे में विकसित बिहार की कल्पना बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं के बिहार बंद को समर्थन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी