राशन-किरासन व पेंशन की शिकायतों से पटा रहा जनता दरबार

संवाद सूत्र, नवादा: डीएम ललन जी ने गुरूवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। कई मामलों का आन

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 07:55 PM (IST)
राशन-किरासन व पेंशन की शिकायतों से पटा रहा जनता दरबार

संवाद सूत्र, नवादा: डीएम ललन जी ने गुरूवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। कई मामलों का आन स्पाट निपटारा किया।

पकरीबरावां प्रखण्ड के कबला ग्राम पंचायत की मुन्ना कुमार, रतन कुमार, कुमकुम देवी, आशा देवी, मनोज यादव, रामदेव यादव, नारायणी सिंह, महेश प्रसाद आदि ने कहा कि हुजूर, पिछले छ: माह से कबला ग्राम के जन वितरण विक्रेता नवल कुमार द्वारा गरीबों को राशन-किरासन से वंचित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा को अविलम्ब इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इसमें गड़बड़ी करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। गोविन्दपुर प्रखंड के हरना बेला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अनियमितता की शिकायत को लेकर झिरी यादव, सुनन्दन प्रसाद यादव ने डीएम से शिकायत की। वहीं रेणु देवी ने गांधी मध्य विद्यालय समाय (नवादा प्रखण्ड) के सचिव एवं प्रधानाध्यापक द्वारा मिलकर विद्यालय की राशि में अनियमितता एवं गबन करने की डीएम से शिकायत की। डीएम ने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी अविलम्ब जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। हिसुआ प्रखंड के भदसेनी गांव के पंकज कुमार ने शिकायत किया कि गांव के मुखिया विरेन्द्र कुमार सिंह अपने निजी लाभ के लिए मेरे निजी जमीन पर जबरन ईंट सोलिंग एवं पीसीसी का कार्य करवा रहे हैं। डीएम ने अंचलाधिकारी, हिसुआ को इसकी जांच का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास, दाखिल खारिज, बिजली बिल, सेवांत लाभ, छात्रवृति, अतिक्त्रमण, ऋण माफी, पेंशन योजना आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। जनता दरबार में कुल 91 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 44 आवेदनों का जिला पदाधिकारी द्वारा ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर अपर समाहत्र्ता महर्षि राम, उप विकास आयुक्त रामेश्वर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी एहतेशाम हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी बलबन्त बहादुर पाण्डेय, वरीय उपसमाहत्र्ता मंजुषा चन्द्रा सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी