तिरुपति का शिव मंदिर होगा आकर्षण

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 01:03 AM (IST)
तिरुपति का शिव मंदिर होगा आकर्षण

संवाद सूत्र, नवादा : शहर में दुर्गा पूजा को यादगार तरीके से मनाने की तैयारी जोरों पर है। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के निर्माण व प्रतिमा निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कारीगर दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे हैं। राम नगर मोहल्ले में सुर-असुर दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता मुस्तैदी से पर्व की तैयारियों में जुटे हैं। समिति के मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार रजक तिरुपति बालाजी का कल्याणेश्वर शिव मंदिर रुपी पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा। झारखंड राज्य के तिलैया के कारीगर पंडाल निर्माण में जुटे हुये हैं। पंडाल की चौड़ाई 80 फीट और ऊंचाई 100 फीट होगी। मां बैष्णो टेंट हाउस के संचालक पवन कुमार ने बताया कि कपड़ों व थर्मोकोल से पंडाल को खूबसूरती प्रदान की जाएगी।

पूजा समिति के मीडिया प्रभारी के अनुसार पंडाल के भीतर उत्तराखंड की बाढ़ त्रासदी का सीन नजर आयेगा। इस सीन के बीच मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि डेकोरेशन के भी व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। जो देखते ही बनेगा। पंडाल के भीतर व आसपास चकाचक रोशनी की व्यवस्था रहेगी। ताकि रात में मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पंडाल के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूजा कमेटी के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी