डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST)
डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

संवाद सूत्र, नवादा : डीआरडीए सभागार में रविवार को डीएम ललन जी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों का उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों का विभागवार समीक्षा की। साथ ही पैक्स चुनाव से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया। डीएम ने विभागवार उच्च न्यायालय में लंबित मामले एवं उनपर की गयी अग्रेतर विभागीय कार्रवायी की समीक्षा किया। उन्होंने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में उपस्थित सभी नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंडवार पैक्स चुनाव की तैयारियों की जायजा लिया तथा उनके द्वारा इस संबंध में अबतक की गयी तैयारियों एवं उनके समस्याओं को भी ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि चौथे चरण में नवादा जिला में निर्वाचन शुरू हो जायेगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को सोमवार तक बूथों का प्रस्ताव भेज देने का निर्देश दिया। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्वाचन प्राधिकार के नियमों के अनुसार ही बूथ का प्रस्ताव भेजने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अपने सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। यह सुनिश्चित कर लें कि मतदाता निर्भीक होकर शातिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष भाव से अपना मतदान कर सकें। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्त्रम कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चन्द्रा, सभी बीडीओ व सीओ समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी