एसएचजी की महिलाओं के बीच ऋण वितरित

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:04 AM (IST)
एसएचजी की महिलाओं के बीच ऋण वितरित

संवाद सूत्र, नवादा :

आजीविका मिशन (जीविका) के तहत सामाजिक व वित्तीय समावेशन के बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को नगर भवन में किया गया। उद्घाटन अग्रणी बैंक प्रबंधक जी प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। इस मौके पर जिले के 449 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 24 लाख 50 रुपये ऋण प्रदान किये गये। समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम को डीडीसी रामेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया। कहा कि महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए आर्थिक रुप से मजबूत बनें। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ऋण उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया और बैंकों द्वारा बताये गये किस्त के अनुसार समय पर ऋण वापस करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। मौके पर जीविका के प्रबंधक, बैंक कर्मी समेत सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी