खनन विभाग ने बालू लदे तीन ट्रक किया जब्त

नालंदा। खनन विभाग ने थाना क्षेत्र के लखमा बिगहा गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST)
खनन विभाग ने बालू लदे तीन ट्रक किया जब्त
खनन विभाग ने बालू लदे तीन ट्रक किया जब्त

नालंदा। खनन विभाग ने थाना क्षेत्र के लखमा बिगहा गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रक को जब्त किया है। मौके पर से विभाग ने जेसीबी मशीन भी बरामद किया है। इस मामले में चौसंडा पंचायत के मुखिया राजकुमार भारती की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। खनन पदाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के उपरांत परवलपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर से बालू लदे तीन ट्रक बरामद किया गया। हालांकि चालक व अन्य धंधेबाज मौके पर से फरार हो गया। इस बाबत खनन पदाधिकारी ने तीन ट्रक चालक व एक मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं इस धंधे में संलिप्त मुखिया की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी