नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

बिन्द थाना के अन्तर्गत बिन्द गांव । के जिराईन नदी में नहाने के दौरान डूबने से बिन्द बाजार निवासी मुन्ना कुमार के 14 बर्षीय पुत्र प्रिन्स कुमार का मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि स्कूल मे छुट्टी रहने के कारण बच्चे घर से खाकर खेलने के लिए निकले थे । मृतक अपने हम उम्र के दो दोस्तों विकास कुमार व गणेश कुमार के साथ नदी मे स्नान करने चला गया था ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:15 PM (IST)
नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक की मौत
नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

बिन्द : थाना क्षेत्र के बिन्द गांव के जीराईन नदी में नहाने के दौरान रविवार को डूबने से मुन्ना कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि स्कूल में छुट्टी रहने के कारण बच्चे घर से खाकर खेलने के लिए निकले थे। मृतक अपने हम उम्र के दो दोस्तों विकास कुमार व गणेश कुमार के साथ नदी में स्नान करने चला गया था। तीनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और तीनों डूबने लगा। नदी में बच्चों को डूबते देख गांव के चरवाहे रीतेश कुमार ने दो बच्चों को किसी प्रकार नदी से बाहर निकाला जबकि तीसरे बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका। गांव के दर्जनों लोग बच्चे को ढू़ढ़ने के लिए नदी में कूदे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। आनन-फानन में लोग नदी में जाल डालकर बच्चे को निकालकर बिन्द अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजीव रंजन पाठक थानाध्यक्ष राकेश कुमार मुखिया उमेश राउत पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। सीओ ने परिजनों को आपदा के तहत सहायता राशि देने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के चीत्कार से हर कोई के आंखें आंसुओं से नम है। मृतक तीन भाइओं में सबसे छोटा था।

chat bot
आपका साथी