बंगाली पोखर की जमीन पर बसे लोगों से मिले सांसद

शहर के बंगाली पोखर पर वर्षो से बसे लोगों से मिलने के लिए क्षेत्रीय सांसद चिराग पासव

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 03:05 AM (IST)
बंगाली पोखर की जमीन पर बसे लोगों से मिले सांसद
बंगाली पोखर की जमीन पर बसे लोगों से मिले सांसद

शेखपुरा। शहर के बंगाली पोखर पर वर्षो से बसे लोगों से मिलने के लिए क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान ने मिलकर विस्थापित नहीं होने देने के प्रति भरोसा दिलाया। सांसद ने शुक्रवार की रात स्थानीय परिसदन से निकलकर काफिले के साथ बंगाली मोहल्ले में जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। सांसद ने कहा कि बंगाली मोहल्ले में बसे लोगों का घर नहीं उजड़े। इसके लिए वे जिलाधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र भेजकर सकारात्मक पहल करने की मांग रखी है। बताना यह है कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन बंगाली पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जमीन की मापी भी करा ली है। यदि प्रशासनिक बुल्डोजर चला तो सैकड़ों परिवार का घर उजड़ जाएगा। अपने घर को बचाने के लिए लोगों ने जिला प्रशासन के अलावा क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान के समक्ष त्राहिमाम गुहार लगा रहे हैं। लोगों का घर नहीं उजड़े इसके लिए सांसद चिराग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस समय इस जमीन पर गंदी बस्ती योजना के तहत गरीबों को मकान बनवाया जा रहा था उस समय जिला प्रशासन शायद अनजान बनी थी। अब ऐसे हालात में लोगों को बेदखल करना पूरी तरह अनुचित है। सांसद अपने कार्यकर्ता सोनी पासवान के घर जाकर भी स्थिति का आंकलन किया। सांसद के साथ भाजपा जिला महामंत्री नवल किशोर पासवान, मीडिया प्रभारी राजकुमार पासवान आदि भारी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी