प्रखंड के विधि-व्यवस्था देख भड़के प्रमुख व उपप्रमुख

नालंदा। अस्थावां प्रखंड की विधि-व्यवस्था देख प्रमुख व उपप्रमुख भड़क गए और पत्र लिखकर सभी विभाग के

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 08:21 PM (IST)
प्रखंड के विधि-व्यवस्था देख भड़के प्रमुख व उपप्रमुख

नालंदा। अस्थावां प्रखंड की विधि-व्यवस्था देख प्रमुख व उपप्रमुख भड़क गए और पत्र लिखकर सभी विभाग के अधिकारियों से कारणपृच्छा नोटिस की मांग की है। उक्त आशय की जानकारी में प्रमुख ¨पकी देवी ने बताया कि पदभार ग्रहण करते ही कार्यपालक पदाधिकारी से कार्यरूप का ब्योरा की मांग की गयी। जिसका मुख्य बिन्दु प्रखण्ड में कार्यरत कर्मचारियों की सूची उनके कार्यकाल और प्रखण्ड से लेकर पंचायत तक विकास कार्य में योजानाओं की गति पर विशेष नजर डालना था। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार अपने निजी काम का हवाला देकर उनकी मांग की अवहेलना कर गए। जिससे क्षुब्ध प्रखंड के उपप्रमुख पिन्टु यादव ने पंचायत समिति की बैठक बुलाकर कार्ययोजना की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति गठन संबंधी प्रस्ताव पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जिसमें दर्शाया गया कि प्रखंड में संचालित योजना इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग और कृषि के साथ-साथ स्वास्थ्य व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था पर गहन ध्यान देना था। फिर भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा समयाभाव बताकर पत्र के आलोक में मौखिक तिथि 25 जुलाई को बैठक की तिथि निर्धारित करने के बावजूद पत्र की अवहेलना कर लौटा दिया गया। क्षुब्ध 25 सदस्यों की टीम पंचायत समिति सदस्यों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन के पास आवेदन भेजकर विधि-व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी