ग्रे¨डग में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले शिक्षक पर होगी सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:42 PM (IST)
ग्रे¨डग में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले शिक्षक पर होगी सख्त कार्रवाई
ग्रे¨डग में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले शिक्षक पर होगी सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बीडीओ ने सीआरसी, बीआरपी व एमडीएम प्रभारी के संग प्रखंड कार्यालय में बैठक की । इस मौके पर बीडीओ तरुण कुमार यादव ने कहा कि आए दिन देखने को मिल रहा है कि प्रखंड में विद्यार्थियों को न तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है और न ही ठीक से मध्याह्न भोजन। कहा कि प्राथमिक शिक्षा का बच्चों के जीवन में अहम योगदान होता है। स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका समय पर स्कूल पहुंचे। साथ ही विद्यार्थियों को समय पर स्कूल आने व पढ़ाई के लिए प्रेरित करे। इसके लिए बीआरपी व सीआरसी पद पर कार्य करने वाले शिक्षक बच्चों को शैक्षणिक विकास के लिए हमेशा ही विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था संबंधित रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराएं। अब स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के ग्रे¨डग चलाया जाएगा। ग्रे¨डग में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एमडीएम प्रभारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में चावल गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।  मौके पर वीआरपी उपेन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद, देवकुमार प्रसाद, एमडीएम साधनसेवी मुकेश कुमार, सीआरसीसी श्रीकांत लाल,ब्रजेश कुमार,मनोज कुमार बैठक मे मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी