कोरोना से मौत पर स्वजन को सीएम राहत कोष से मिलेगा मुआवजा : डीएम

बिहारशरीफ। अस्थावां प्रखंड में नोएडा से आए एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत के लगभग दस दिन गुजरने के बाद भी बतौर मुआवजा चार लाख रुपए नहीं मिल सके हैं। उसका परिवार बेहद गरीब है और सभी उसी की कमाई पर आश्रित थे। इस संबंध में पूछे जाने पर शनिवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों को जिला प्रशासन ने अनुग्रह राशि तत्काल उपलब्ध करा दी थी। सरकार की घोषणा के अनुसार 4 लाख रुपए का मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:17 AM (IST)
कोरोना से मौत पर स्वजन को सीएम राहत कोष से मिलेगा मुआवजा : डीएम
कोरोना से मौत पर स्वजन को सीएम राहत कोष से मिलेगा मुआवजा : डीएम

बिहारशरीफ। अस्थावां प्रखंड में नोएडा से आए एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत के लगभग दस दिन गुजरने के बाद भी बतौर मुआवजा चार लाख रुपए नहीं मिल सके हैं। उसका परिवार बेहद गरीब है और सभी उसी की कमाई पर आश्रित थे। इस संबंध में पूछे जाने पर शनिवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों को जिला प्रशासन ने अनुग्रह राशि तत्काल उपलब्ध करा दी थी। सरकार की घोषणा के अनुसार 4 लाख रुपए का मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलना है। इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय को लिखित जानकारी देकर मुआवजा राशि मांगी गई है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा राशि सीधे जिलाधिकारी के बैंक खाते में आएगी। जैसे बैंक में मुआवजा राशि आ जाएगी, तत्काल चेक के माध्यम से मृतक के आश्रित को दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी