अभिषेक ने मैथ ओलम्पियाड में लाए 23वीं रैंक

नालंदा। राजगीर के हसनपुर स्थित पूज्य सरस्वती विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय मैथ ओलंपियाड में 23

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 03:12 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 03:12 AM (IST)
अभिषेक ने मैथ ओलम्पियाड में लाए 23वीं रैंक

नालंदा। राजगीर के हसनपुर स्थित पूज्य सरस्वती विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय मैथ ओलंपियाड में 23वां रैंक लाकर भैया अभिषेक कुमार ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसे एक हजार की नकद राशि प्रदान कर विद्यालय परिवार ने हर्ष जाहिर किया। इस प्रतियोगिता में 14 सौ शहरों के 34 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें पटना जोन में अभिषेक कुमार ने 50 अंक लाकर बिहार राज्य में 23वां एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 425वां रैंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार से शुभम कुमार ने 39 अंक लाकर 96वां रैंक, प्रेमलाल 196, आयुष उज्जवल 194, तुशान्त 259, समीर राज 108, अमन कुमार 406, ऋषि रंजन 118, अर्णव सिन्हा 261, साकेत कुमार 206, राधेश्याम 267, प्रणव केशव 135, आनंद स्वरूप 202, आकाश शशांक 106, राजप्रकाश ¨सह 98, अभिषेक राज 97 एवं अंकित कुमार 206 रैंक लाकर राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। विद्यालय प्रबंधक सह संयुक्त सचिव जागृत भानु प्रकाश, प्राचार्य सुमंत कुमार, परीक्षा प्रमुख अभयकांत पोद्दार, संगणक प्रमुख जय भारती वर्मा के अलावे अनिल कुमार लाल दास, सत्यप्रकाश ¨सह सहित सभी आचार्यों ने गौरवान्वित होते हुए उक्त सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी