हवाई अड्डे की तर्ज पर हाईटेक बनेंगे बस स्टैंड : मंत्री

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : राज्य के सभी बस स्टैंड को हवाई अड्डे की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा। उक्

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 01:06 AM (IST)
हवाई अड्डे की तर्ज पर हाईटेक बनेंगे बस स्टैंड  : मंत्री

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : राज्य के सभी बस स्टैंड को हवाई अड्डे की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा। उक्त बातें सूबे के परिवहन मंत्री रमई राम ने गुरुवार को जिले में 1.42 करोड़ की लागत से बने हाईटेक परिवहन कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहीं। श्री राम ने कहा कि सूबे के सभी परिवहन कार्यालय बिहारशरीफ में बने कार्यालय के डिजाइन का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2015 तक परिवहन निगम सशक्त हो जाएगा। निगम के बेड़े में पांच सौ नई बसें शामिल हो जाएगी। नई बसें निगम के बेड़े में शामिल होते ही पीपी मोड पर चलने वाली बसों को निगम से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी बसों को बेचने का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। जो बस स्टैंड बनेगा उसमें यह खास ख्याल रखा जाएगा कि यात्रियों को वहां सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अभी नए भवन में गार्ड एवं कागजात रखने के लिए स्टोर रूम का निर्माण बाकी है। इसके लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई है। कार्यालय पूर्णरूप से कम्प्यूटरीकृत होगा। कार्यालय के निचले फ्लोर पर छह काउंटर रहेंगे। जहां वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का कार्य होगा। इस अवसर पर उद्घाटन में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजेश कुमार यादव उर्फ राजू गोप, प्रभारी डीएम रचना पाटिल, एमभीआइ अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, बड़ा बाबू सत्येन्द्र प्रसाद, सूरज नंदन, इन्द्रदेव तथा गार्ड इंचार्ज राजू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी