West Champaran: फर्जी आधारकार्ड पर पासपोर्ट का सत्यापन कराने आया गिरफ्तार युवक कोरोना पॉजिटिव

Bihar News पश्‍चिम चंपारण के चनपटिया थाने के 20 पुलिस कर्मियों का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल गिरफ्तार युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मचा गया। ग‍िरफ्तार युवक के संपर्क में एक पुल‍िस कर्मी आया था।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:07 PM (IST)
West Champaran: फर्जी आधारकार्ड पर पासपोर्ट का सत्यापन कराने आया गिरफ्तार युवक कोरोना पॉजिटिव
फर्जी आधार कार्ड मामले की पुल‍िस कर रही जांच।

पश्‍चिम चंपारण, जासं। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पासपोर्ट का सत्यापन कराने के लिए थाने में आए यूपी के एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। न्यायिक हिरासत में भेजने से पूर्व जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो पॉजिटिव निकला है। गिरफ्तार युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मचा गया। गिरफ्तार युवक के संपर्क में आए 20 पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। बता दें कि उक्त युवक पिछले दो दिनों से थाने के हाजत में है। इस दौरान कई पुलिस कर्मी उसके संपर्क में आए हैं। आधारकार्ड जांच के दौरान प्रखंड का भी एक कर्मी उसके संपर्क में आया था। उक्त युवक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में दो दिन से थाने में हिरासत में है। लगातार पूछताछ हो रही थी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की कोरोना जांच कराई गई थी। पॉजिटिव निकलने के बाद उसे एम्बुलेंस से उसे बेतिया जीएमसीएच भेजा जा रहा है और थाने को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था हो रही है। 

 दो घंटे में टीकाकरण का कोरम पूरा कर लौट गईं एएनएम 

 शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के 27 स्थानों पर गर्भवती महिला व बच्चों को सात जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण करना था। लेकिन एएनएम टीकाकरण स्थल पर दोपहर 11 बजे पहुंचीं और एक बजे कोरम पूरा कर वापस हो गईं। इस वजह से एक बजे के बाद टीकाकरण कराने पहुंचीं गर्भवती एवं बच्चों को बैरंग लौटना पड़ा। यह मामला चयनित टीकाकरण स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय खम्हियां गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 111 से संबंधित है। टीकाकरण के दौरान टीकाकरण स्थल पर आशा व सेविका भी मौजूद नहीं थी। इनरवा पंचायत के उप मुखिया आनंद मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा टीकाकरण करने के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है। ऐसा मामला कई बार देखने को मिला है। शिकायत करने पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान कोई भी अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं आते हैं जिसके कारण टीकाकरण करने आए कर्मी सिर्फ कोरम पूरा करते हैं। हालांकि ग्रामीणों इसकी शिकायत सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा से किया है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। 

chat bot
आपका साथी