जमा कचरे में आग लगते ही होगी पानी की बौछार

24 घंटे में डंप साइड पर लगेगा स्प्रींकलर नगर आयुक्त ने दिया आदेश। कचरे में लगी आग की चिंगारी से जली गेहूं की फसल। लोगों के आक्रोश को देख निगम ने उठाया कदम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:19 PM (IST)
जमा कचरे में आग लगते ही होगी पानी की बौछार
जमा कचरे में आग लगते ही होगी पानी की बौछार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। रौतनिया स्थित निगम के डंप साइड पर कचरे में लगी आग को बुझाने के लिए स्प्रींकलर लगेगा। आग लगते ही इससे पानी की बौछार होने लगेगी। नगर आयुक्त संजय दूबे ने कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार एवं सहायक अभियंता नंद किशोर ओझा को 24 घंटे के अंदर इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

 बुधवार को तेज हवा के कारण कचरे में लगी आग की चिंगारी से समीर की खेत में आग लग गई। जिससे गेहूं की फसल जल गई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखते हुए नगर आयुक्त ने यह व्यवस्था बहाल का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों ने डीएम से इसकी शिकायत की। उसके बाद नगर आयुक्त ने महापौर को जानकारी देने के बाद यह कदम उठाया है। डंप साइड के चारों तरफ पाइन लाइन बिछाया जाएगा और उसमें प्रत्येक 20 फीट पर फायर हाईड्रेंट लगाई जाएगी। ताकि पानी का छिड़काव किया जा सके।

प्रतिदिन 40-50 ट्रैक्टर कूड़ा होता डंप

रौतनिया डंप साइड पर शहर से निकलने वाला कचरा डंप होता है। प्रतिदिन 40 से 50 ट्रैक्टर कूड़ा वहां डंप किया जाता है। इससे आग लगने से दिनरात जहरीली धुआं उठती रहती है। रौतनिया गांव की नहीं, बल्कि आसपास के चमरुआ, कोदरिया, सलाहपुर, बंगरी, पकड़ी एवं पकोती गांव के लोग इसकी चपेट में है। इससे मुक्ति के लिए स्थानीय लोग डीएम से लेकर सीएम तक से गुहार लगा चुके है।

chat bot
आपका साथी