पूर्वी चंपारण में अवैध संबंध में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में अधेड़ उमेश सिंह की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई जब वह शौच के लिए बाहर निकला था। मृतक की पत्नी ने नाजायज संबंध को लेकर हत्या का आरोप लगाते मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:12 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में अवैध संबंध  में  अधेड़ की गोली मारकर हत्या
कुंडवाचैनपुर में बिलखते मृत उमेश सिंह के स्वजन

पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में मंगलवार की रात्रि अपने घर से शौच के लिए निकले अधेड़ व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बड़वा खुर्द गांव का उमेश ङ्क्षसह बताया गया है। मामले में मृतक के पत्नी नीला देवी ने कुंडवा चैनपुर थाना में आवेदन देकर नजायज संबंध एवं पैसे की लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मृतक की पत्नी ने दिए गए आवेदन में कहा है की उसके पति उमेश ङ्क्षसह रात्रि में बनकटवा से आए एवं कपड़े बदलकर दरवाजे पर शौच के लिए गए थे। उसके बाद गोली चलने की आवाज आई तो बाहर निकल कर देख तो बालापुर निवासी सरदार जी, भंगहा निवासी अरङ्क्षवद ङ्क्षसह, कवैया निवासी रवि ङ्क्षसह एवं सरदार जी की बहन सीमा देवी गोली मारकर भाग रहे थे। गोली लगने से पति उमेश ङ्क्षसह ने दम तोड दिया। 

 पत्नी ने कही नाजायज संबंध की बात

मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति उमेश ङ्क्षसह का नाजायज संबंध सरदार जी की पत्नी एवं रवि ङ्क्षसह की पत्नी के साथ था। साथ ही महिला ने कहा है कि मेरे पति के साथ इन लोगों का पैसे की लेनदेन को लेकर भी पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उन लोगों द्वारा हत्या कर दिए जाने की धमकी दी गई थी। 

 जांच में जुटी पुलिस :

 घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा है। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। इधर घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी, सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश ङ्क्षसह,ने पहुंच कर थानाध्यक्ष संजीव रंजन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मृतक को को दो पुत्र एवं दो पुत्री है। वह गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। मामले में थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि मामला नजायज संबंध का है। पत्नी के आवेदन के आलोक में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। 

 
chat bot
आपका साथी