शातिरों ने बताए स्कॉर्पियो लुटेरों के नाम व ठिकाने, पुलिस ने बढ़ाई दबिश

गिरोह के कई सदस्य हाल में जेल से जमानत पर छूटकर निकले, सदर थाने की पुलिस दर्जनभर ठिकानों पर कर रही छापेमारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 05:11 PM (IST)
शातिरों ने बताए स्कॉर्पियो लुटेरों के नाम व ठिकाने, पुलिस ने बढ़ाई दबिश
शातिरों ने बताए स्कॉर्पियो लुटेरों के नाम व ठिकाने, पुलिस ने बढ़ाई दबिश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्कॉर्पियो लूटकांड में गिरफ्तार शातिरों ने अन्य लुटेरों के ठिकाने और नाम की जानकारी पुलिस को दी है। सदर थाने की पुलिस शातिरों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों कैश वैन से 52 लाख रुपये लूट के दौरान जिस स्कॉर्पियो से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था उस गाड़ी को लूटने वाले शातिरों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जहां अहम जानकारी मिली।

   माड़ीपुर के कपड़ा दुकानदार मो.आकिब जावेद उर्फ गोलू और वैशाली फतेहपुर के निजी कंपनी कर्मी आदर्श कुमार को जेल भेजने के बाद पुलिस इस गिरोह के अन्य लुटेरों की तलाश कर रही है। इसी दौरान पता लगा कि कई शातिर हाल में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर निकले हैं। इसके बाद ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उनके तुर्की, कुढऩी, बेलसर, माड़ीपुर, गोबरसही व पारू समेत दर्जनभर ठिकानों पर सदर पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन, घटना के बाद सभी दूसरे जिलों में ठिकाना बनाकर छिप कर रह रहे हैं।

   इसकी भनक लगते ही पुलिस की एक टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कुछ लुटेरों के मोबाइल नंबर से भी लोकेशन पता की जा रही है। बता दें कि डुमरी फोरलेन पर गत सप्ताह संजीव कुमार झा की स्कॉर्पियो लूट ली गई थी। इसमें तीन शातिर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। लूटी गई स्कॉर्पियो से कैश वैन से 52 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था। उक्त स्कॉर्पियो तुर्की के एक शातिर ने कैश वैन लूटने वाले गिरोह को दी थी। इसकी जानकारी जेल भेजे गए शातिरों को नहीं थी।  

 मुजफ्फरपुर

chat bot
आपका साथी