मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर के स्टैंड में वाहन लगाना होगा महंगा

10 रुपये साइकिल व 15 रुपये बाइक सहित सभी वाहनों का बढ़ेगा दर। सोनपुर रेलमंडल शीघ्र जारी करेगी नई रेट लिस्ट। जंक्शन के बाहरी परिसर स्थित स्टैंड नए ठेकेदार के होगा जिम्मे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 04:51 PM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर के स्टैंड में वाहन लगाना होगा महंगा
मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर के स्टैंड में वाहन लगाना होगा महंगा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अब जंक्शन परिसर स्थित स्टैंड में वाहन लगाना और महंगा होगा। सोनपुर रेल मंडल ने स्टैंड को ठेके पर देने के लिए नए टेंडर में साइकिल, ऑटो, कार व टैक्सी के किराए में दोगुना वृद्धि कर दी है। इससे यात्रियों को साइकिल का पांच रुपये के बदले दस रुपये व बाइक की पुराने दर दस के बदले 15 रुपये देने होंगे। इसके साथ टाइमिंग के अंतराल पर भी रेट बढ़ता जाएगा।

 तीन साल के लिए नई रेट से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नए ठेकेदार को भी नियुक्त कर दिया गया है, लेकिन सोनपुर मंडल से पत्र जारी नहीं किया है। मंडल से नई रेट लिस्ट शीघ्र जारी करेगा। 3 अप्रैल से नया ठेकेदार कार्य करना शुरू कर देगा। रेलकर्मियों के लिए स्टैंड में बाइक लगाने के लिए पास बनाया जाएगा। रेलवे अधिकारी ने कहा कि एक व दो दिनों के अंदर विभागीय प्रक्रिया पूरा कर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

ये होगी नई दर

- साइकिल : 10 रुपये चार घंटा, 15 रुपये चार से 12 घंटा, 20 रुपये 12 से 24 घंटा तक।

- बाइक : 15 रुपये चार घंटा, 20 रुपये चार से 12 घंटा, 30 रुपये 12 से 24 घंटा तक।

- ऑटो : 20 रुपये चार घंटा, 30 रुपये चार से 12 घंटा, 40 रुपये 24 घंटा तक।

- कार व टैक्सी : 30 रुपये चार घंटा, 45 रुपये चार से 12 घंटा, 60 रुपये 12 से 24 घंटा तक के लिए।  

chat bot
आपका साथी