फीस वृद्धि के विरोध में हंगामा

डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज सहित कई प्राइवेट बीएड कॉलेजों में हंगामा किया।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 02:07 AM (IST)
फीस वृद्धि के विरोध में हंगामा
फीस वृद्धि के विरोध में हंगामा

मुजफ्फरपुर । बीआरए बिहार विश्वविद्यालय बीएड छात्र संघर्ष समिति ने मंगलवार को डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज सहित कई प्राइवेट बीएड कॉलेजों में हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि उनसे जबरन 65,000 रुपये बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए मांगे जा रहे हैं। जबकि, विश्वविद्यालय से प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए 1 लाख रुपये फीस दोनों वर्ष का निर्धारित है।

सुबह करीब 11 बजे छात्रों का जत्था डॉ.जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय पहुंचा। छात्रों ने निजी बीएड कॉलेजों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इस संबंध में एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (एटीटीसी) की पूर्व में दी गई दलीलों के खिलाफ प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उठाए गए सवाल

-छह माह विलंब से कोर्स की जानकारी छात्रों को मिली।

-महाविद्यालयों में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला की सुविधा पर एटीटीसी खामोश रहा।

-बीएड प्रथम वर्ष के रिजल्ट 49.3 फीसद रहने के लिए कौन जिम्मेदार है?

प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रसाद सिंह से अनुरोध किया गया कि ऐसी स्थिति में शुल्क पर फिर से विचार किया जाए। ज्ञापन पर राकेश कुमार समेत दो दर्जन छात्रों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी