सीतामढ़ी में हाई टेंशन बिजली तार टूटकर गिरने से दो युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल Sitamarhi News

सीतामढी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बलुआ-गौसनगर गांव की घटना। घायलों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच व आइटी मेमोरियल हॉस्पीटल में कराया गया भर्ती।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 08:27 PM (IST)
सीतामढ़ी में हाई टेंशन बिजली तार टूटकर गिरने से दो युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल Sitamarhi News
सीतामढ़ी में हाई टेंशन बिजली तार टूटकर गिरने से दो युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बलुआ-गौसनगर गांव में शनिवार को हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से उसकी चपेट में आकर दो युवक की मौत मौके पर हो गई। जबकि, इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच व आईटी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बलुआ गौसनगर गांव के रामचंद्र सहनी के पुत्र कृष्णनंदन सहनी (27) व बच्चू महतो के पुत्र भूषण महतो (18) शामिल हैं। आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर में भर्ती जगन्नाथ सहनी के पुत्र रमेश सहनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 घायल सोगारथ सहनी के पुत्र दिलीप सहनी, विद्या सहनी के पुत्र श्रवण सहनी व सुबोध सहनी, चंदेश्वर सहनी के पुत्र मुनचुन कुमार व नागेश्वर सहनी के पुत्र रंजीत कुमार का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है। इसके अलावा साधारण रूप से घायल महेश सहनी के पुत्र सूरज व रतन सहनी के पुत्र शेखर कुमार का इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की।

 पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार यादव के अनुसार, हाल हीं में इस गांव में विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया। जगह-जगह तार नीचे लटके रहने व लूज कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों ने इसे ठीक करने की मांग की थी। ठेकेदार द्वारा बगैर ठीक किए लाइन चालू कर दिया गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे रुन्नीसैदपुर के अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार व महिंदवारा थाने के अनि दिनेश राम के अनुसार हाई टेंशन तार पर किसी पक्षी के बैठने से हुए स्पार्क के बाद तार टूटकर नीचे आ गया। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी