डूबने से छात्रा समेत दो की मौत

थाना क्षेत्र के मोहजमा निवासी उपेंद्र सहनी की 10 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबकर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 12:51 AM (IST)
डूबने से छात्रा समेत दो की मौत
डूबने से छात्रा समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के मोहजमा निवासी उपेंद्र सहनी की 10 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबकर हो गई। सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्वजनों ने बताया कि नेहा दोपहर तीन बजे अन्य छात्राओं के साथ साइकिल से कोचिंग जा रही थी। इसी क्रम में उसकी साइकिल का बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह पानी भरे गड्डे में गिर गई। जबतक लोग उसे निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। साहेबगंज: थाना क्षेत्र के ईशा छपरा बाया नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से ईशा छपरा निवासी 45 वर्षीय रतन ठाकुर की मौत हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से शव को नदी से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप की ठोकर से तीन जख्मी

करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप पिकअप की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने तीनों को एसकेएमसीएच भेज दिया। मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने बाइक व पिकअप जब्त कर पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायलों में एक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी सुनील पासवान के रूप में हुई है। वहीं दो की पहचान नहीं हो सकी। बताया गया कि तीनों युवक परीक्षा देने जा रहे थे। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक 30 को

सरैया प्रमुख उíमला देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 30 को होगी। प्रखंड सभागार में 30 सितंबर को 11 बजे पूर्वाह्न में पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई है। सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंसस की बैठक बुलाने में आपकी अभिरुचि नहीं रही। प्रमुख पद पर आसीन होने के बाद प्रखंड स्तरीय समिति का गठन नहीं कराया। बैठक में जनहित के विकास निधि की जानकारी नहीं दी। आपकी जगह आपके पति कार्यालय का प्रयोग करते हैं। समिति सदस्यों द्वारा आहूत बैठक में पारित नियमों का अनुपालन नहीं होता और बैठक की कार्यवाही की प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराया जाता।

chat bot
आपका साथी