ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह आज, शामिल होंगे राज्यपाल व शिक्षा मंत्री

दीक्षा समारोह का स्टेडियम में किया गया पूर्वाभ्यास। राज्यपाल के आगमन को लेकर कामेश्वर नगर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था- कई मायनों में ऐतिहासिक होगा यह दीक्षा समारोह।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 06:33 AM (IST)
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह आज, शामिल होंगे राज्यपाल व शिक्षा मंत्री
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह आज, शामिल होंगे राज्यपाल व शिक्षा मंत्री

दरभंगा, जेएनएन। सूबे के राज्यपाल लालजी टंडन व शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा मंगलवार को दरभंगा में रहेंगे। वे यहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नवमें दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे, शिक्षा मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल के साथ राजभवन के प्रधान सचिव विवेक कुमार ङ्क्षसह भी पहुंच रहे हैं।

 राज्यपाल मंगलवार को दिन के 11.20 बजे हेलिकॉप्टर से विवि परिसर पहुंचेंगे और समारोह में भाग लेने के बाद वे 2.25 बजे यहां से वापस उड़ान भरेंगे। समारोह में इस बार दीक्षा भाषण देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह पधार रहे हैं। दीक्षा समारोह में कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, पूर्व कुलपति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत कई गणमान्यों के भाग लेने की संभावना है।

पांच नंबर गेट से छात्रों व छह नंबर गेट से होगी छात्राओं की इंट्री

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 12 मार्च मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। विवि प्रशासन का प्रयास है कि समारोह में कोई कमी ना हो और इसमें भाग लेने वाले अतिथि, शिक्षक, छात्र-छात्राओं व गणमान्यों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। किस गेट से किसे इंट्री दी जाएगी, गाडिय़ों की पार्किंग कहां होगी, ये सब तय हो चुके हैं। सोमवार को नागेन्द्र झा स्टेडियम में दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया।

 कुलाधिपति के आगमन, विद्वत शोभा यात्रा, मंच पर आसन ग्रहण, मेडल वितरण से लेकर समापन तक के मिनट टू मिनट प्रोग्राम का रिहर्सल किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार ङ्क्षसह, प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता, कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी समेत विभिन्न संकायाध्यक्ष, पदाधिकारी, कर्मी व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं स्टेडियम में मौजूद रहे।

 छात्रों को भी समारोह के दौरान उनकी गतिविधियों की जानकारी दी गई। यह समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। राजभवन से जारी ड्रेस कोड पहली बार लागू हुआ है। इस बार डिग्री पाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। विद्वत शोभायात्रा में भी पहली बार बदलाव किए गए हैं।

स्टेडियम में इंट्री के लिए होंगे पांच गेट

डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि स्टेडियम में इंट्री के लिए इस बार पांच गेट खुले रहेंगे। सारी इंट्री स्टेडियम के गेट 1, 2, 3, 5 व 6 से होगी। गेट 4 आपातकालीन परिस्थिति के लिए होगा जो बंद रखा गया है। अग्निशमन केंद्र के सामने गेट संख्या 1 से सांसद, विधायक, पूर्व कुलपति, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, सीनेट, ङ्क्षसडिकेट व विद्वत परिषद के सदस्य प्रवेश करेंगे। धरना स्थल के निकट गेट संख्या 2 से कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक की इंट्री होगी।

 पश्चिम दिशा में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सामने बने गेट संख्या 3 से विवि के पदाधिकारी, शिक्षक, सामान्य कार्डधारी, एनसीसी व एनएसएस के वोलंटियर्स एवं मीडिया प्रतिनिधियों को इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम के उत्तर में बने गेट संख्या 5 से छात्रों को इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम के पूर्व दिशा में बने गेट संख्या 6 से छात्राओं को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार डिग्री पाने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग गेट से इंट्री की योजना बनी है।

विद्वत शोभायात्रा में पहली बार बदलेगा क्रम

पहली बार विद्वत शोभायात्रा में बदलाव होगा। इस बार दो परिवर्तन देखने को मिलेंगे। पहला, विवि के परीक्षा नियंत्रक पहली बार विद्वत शोभायात्रा में शामिल होंगे और मंच पर भी मौजूद रहेंगे। एकेडमिक काउंसिल, सीनेट व ङ्क्षसडिकेट के क्रम में भी इस बार बदलाव रहेगा। इसबार सबसे आगे एकेडमिक काउंसिल, उसके पीछे सीनेट व सबसे पीछे ङ्क्षसडिकेट के सदस्य होंगे। अब तक ङ्क्षसडिकेट के सदस्य आगे, उनके पीछे सीनेट व सबसे पीछे एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हुआ करते थे।

दो जगह होगी पार्किंग की व्यवस्था

वाहनों की पार्किंग के लिए दो जगह स्थल तय किए गए हैं। एक पार्किंग अग्निशमन केंद्र के सामने के मैदान में होगा। वहीं, दूसरी पार्किंग केंद्रीय पुस्तकालय के निकट होगी।

सभी गेट पर तैनात रहेंगे अधिकारी

धरना स्थल के निकट गेट संख्या 2 को छोड़ शेष सभी गेट पर विवि के अधिकारियों की तैनाती की गई है। गेट संख्या 2 व चौरंगी पूरी तरह जिला प्रशासन के नियंत्रण में रहेगा। गेट संख्या 1 पर स्पोट््र्स विभाग के चंद्रकांत झा की तैनाती की गई है। गेट संख्या 3 पर डीआर वन डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अरङ्क्षवद कुमार मिलन व डॉ. आरएन चौरसिया की तैनाती रहेगी। गेट संख्या 5 पर डॉ. एसपी सुमन, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह, डॉ. अनुरंजन, डॉ. रितेश चौरसिया व डॉ. गौरव सिक्का को ड्यूटी दी गई है। गेट संख्या 6 पर डॉ. एपी गुप्ता, डॉ. गीता कुमारी, आयुषी श्रीवास्तव, काजल कुमारी व अंजलि कुमारी को तैनात किया गया है।

तीन जगह लगेंगे बैरियर 

सुरक्षा को लेकर तीन जगह बैरियर लगाए जा रहे हैं। पहला बैरियर श्यामा मंदिर के निकट होगा। वीआईपी यहीं से गेट संख्या 1 के लिए मुड़ जाऐंगे व अन्य सीधा आगे बढ़ेंगे। वहीं दूसर बैरियर गांधी सदन के सामने लगाया जाएगा। तीसरा बैरियर कैंटिन के निकट लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी