मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले मागों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालयों स्थित बीआरसी भवन के समक्ष हड़ताली शिक्षक-शिक्षिकाओं ने धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 01:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 01:53 AM (IST)
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले मागों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालयों स्थित बीआरसी भवन के समक्ष हड़ताली शिक्षक-शिक्षिकाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना था कि जब तक समान काम का समान वेतन लागू नहीं किया जाता, हड़ताल व तालाबंदी जारी रहेगी। हड़ताल के दौरान कोई कार्रवाई किए जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। पारू में धरने की अध्यक्षता कृष्णदेव राय ने की, जबकि संचालन राजेश कुमार राय ने किया। साहेबगंज में चंद्रशेखर ठाकुर की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन का संचालन नीलम कुमारी ने किया। मड़वन स्थित बीआरसी के गेट पर तालाबंदी कर शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुरौल डायट केंद्र में रंजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों ने धरना दिया। कुढ़नी में राजद के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने हड़ताली शिक्षकों की मांगों को सही बताते हुए उन्हें संबोधित किया। बोचहां में रेवती रमण एवं संजीत राम की संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने धरना दिया। मीनापुर मे विधायक मुन्ना यादव ने धरनास्थल पर पहुंच उनकी मांगों को जायज बताया और उनका समर्थन दिया। धरने की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की जबकि संचालन शमशाद अहमद साहिल ने किया। औराई में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरने में भाग लिया। कटरा में अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षकों ने धरना दिया। संचालन विनोद राम ने किया। मोतीपुर में मुकुंद कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया गया।

विद्यालयों में लटके ताले : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल में जाने के बाद विद्यालयों में ताला लगा । कुछ विद्यालयों में इक्का-दुक्का शिक्षक दिखे परंतु बच्चे नदारद थे। रतनौली पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय खील में एचएम रामआधार राम पहुंचे और सभी वगरें के बच्चों को शिक्षण कराया। इधर, मीनापुर प्रखंड की मकसुदपुर पंचायत के रामवि मकसुदपुर में शिक्षा सेवक सुनील कुमार चौधरी पहुंचे लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण बाहर ही बैठे रहे।

chat bot
आपका साथी