आरक्षण टिकट की कालाबाजारी के आरोप में बुकिंग क्लर्क निलंबित, दो धराए West Champaran News

रेल मंत्री के ट्व्टि करने के बाद हुई यह कार्रवाई। महीनों से चल रहा था हरिनगर रेलवे स्टेशन पर गोरखधंधा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 05:44 PM (IST)
आरक्षण टिकट की कालाबाजारी के आरोप में बुकिंग क्लर्क निलंबित, दो धराए West Champaran News
आरक्षण टिकट की कालाबाजारी के आरोप में बुकिंग क्लर्क निलंबित, दो धराए West Champaran News
पश्चिम चंपारण, जेएनएन। नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड में हरिनगर रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चल रहे आरक्षण टिकट की कालाबाजारी में बड़ी कार्रवाई हुई है। एक यात्री ने रेलमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को ट्वि‍ट कर शिकायत की। इसके बाद रेल महकमा हरकत में आया। बुकिंग क्लर्क (आरक्षण पर्यवेक्षक )पंकज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जबकि बुकिंग काउंटर पर छापेमारी कर दो बिचौलिओं को हिरासत में लिया गया है।
 शुक्रवार की सुबह में आरपीएफ इंस्पेक्टर नरकटियागंज वीरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां स्टेशन रोड निवासी संजीत सोनी व गोला बाजार निवासी दीपक कुमार राव के आरपीएफ ने हिरासत में लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरक्षण काउंटर पर बिचौलिए सक्रिय है। आम लोगों को आरक्षण का टिकट नहीं मिल पा रहा है। छापेमारी की गई तो दो लोग फर्जी ढंग से टिकट बनवाने के लिए लाइन में खड़े पकड़े गए। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
 उधर, स्टेशन मास्टर पीएन पांडेय ने बताया कि आरक्षण पर्यवेक्षक पंकज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीआरएम समस्तीपुर को मिले ट्वि‍ट एवं वाट्सएप मैसेज के आलोक में सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने यह कार्रवाई की है। बुकिंग क्लर्क को गुरुवार की शाम में ही निलंबित कर दिया गया था। जबकि स्टेशन पर छापेमारी शुक्रवार की सुबह में की गई। बताया जाता है कि नरैनापुर के संदीप पटेल ने हरिनगर स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकट की कालाबाजारी की शिकायत रेल मंत्री और डीआरएम को ट्वि‍ट एवं वाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से की थी। 
chat bot
आपका साथी