सुखद : प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाएंगे एसएसपी

इसमें शामिल होने वाले छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है जो नजदीकी थाने पर उपलब्ध है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:29 AM (IST)
सुखद : प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाएंगे एसएसपी
सुखद : प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाएंगे एसएसपी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन का जिम्मा उठाया है। उनके नेतृत्व में पुलिस पाठशाला नाम से निश्शुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एसएसपी ने घोषणा की है। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है। अपने इलाके के नजदीकी थाना से छात्र संपर्क कर फॉर्म लेकर उसे भर दें। फिर उसके आधार पर पुलिस पाठशाला में आपको शामिल किया जाएगा। एसएसपी के इस कदम का जहां छात्रों के साथ शहरवासियों ने सराहना की है। वहीं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने भी इस कदम को बेहतर पहल बताते हुए अभूतपूर्व बताया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के गरीब मेधावी छात्र इस पहल से काफी लाभांवित होंगे। भाजपा नेता प्रभात कुमार ने भी एसएसपी के इस कदम को सराहा। कहा कि इससे समाज में पुलिस के प्रति लोगों को नजरिया बदलेगा।

chat bot
आपका साथी