युवा सप्ताह पर पदक पाने को युवाओं ने लगाई दौड़

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा सप्ताह के चौथे दिन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सहयोग से कुढ़नी प्रखंड खेल मैदान 800 एवं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:21 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:21 AM (IST)
युवा सप्ताह पर पदक पाने को युवाओं ने लगाई दौड़
युवा सप्ताह पर पदक पाने को युवाओं ने लगाई दौड़

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा सप्ताह के चौथे दिन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सहयोग से कुढ़नी प्रखंड खेल मैदान 800 एवं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें पदक जीतने को 80 युवक-युवतियों ने दौड़ लगाई। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा पदाधिकारी रश्मि सिंह ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का संचालन कुढ़नी के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजू कुमार ने किया। प्रतियोगिता क्लब के संरक्षक बालमुकुंद की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता 4 वर्गों में हुई जिसका परिणाम इस प्रकार रहा :

800 मीटर महिला वर्ग में करीना कुमारी ने प्रथम, अरती कुमारी ने द्वितीय एवं सलोनी कुमारी ने तृतीय, 1600 मीटर महिला वर्ग में गुड़िया कुमारी ने प्रथम, रेखा कुमारी ने द्वितीय एवं अभिलाषा कुमारी ने तृतीय, 800 मीटर पुरूष वर्ग में सौरभ कुमार ने प्रथम, मंजीत कुमार ने द्वितीय एवं रंजन कुमार ने तृतीय तथा 1600 मीटर पुरूष वर्ग में सुनील कुमार ने प्रथम, अमीर कुमार ने द्वितीय एवं पंकज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को स्वामी विवेकानंद क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर रत्नेश यादव, संजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें युवा

अमर त्रिशला सेवा आश्रम द्वारा शनिवार को कुंडल में युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल सहनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा हृदय सम्राट थे। उनके से आज के युवा प्रेरणा ले सकते हैं। चित्रकार गोपाल फलक ने कहा कि विवेकानंद युवा के प्रेरणा स्रोत थे। उनके विचार हमेशा जिंदा रहेंगे। शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में वीरेंद्र चौधरी, हरिशचंद्र राय, वार्ड पार्षद शहनाज बेगम, आशुतोष कुमार कृष्णा साह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी