बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव बने आरके ठाकुर, राजभवन ने जारी की अधिसूचना Muzaffarpur News

राजभवन सचिवालय की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। डॉ.रामकृष्ण आरएन कॉलेज हाजीपुर में अंग्रेजी के प्राध्यापक हैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:29 AM (IST)
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव बने आरके ठाकुर,  राजभवन ने जारी की अधिसूचना Muzaffarpur News
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव बने आरके ठाकुर, राजभवन ने जारी की अधिसूचना Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में डॉ. रामकृष्ण ठाकुर की नियुक्ति की गई है। राजभवन सचिवालय की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। डॉ.रामकृष्ण आरएन कॉलेज हाजीपुर में अंग्रेजी के प्राध्यापक हैं। डॉ.ठाकुर ने फोन पर बताया कि वे शुक्रवार को विवि में अपना कार्यभार संभालेंगे।

 बता दें कि कर्नल अजय कुमार राय के इस्तीफा देने के बाद से परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार कुलसचिव के प्रभार में थे। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव के चयन के लिए कुछ शिक्षकों का नाम राजभवन को भेजा गया था। इसमें डॉ.रामकृष्ण की नियुक्ति कुलसचिव पद पर की गई है। उन्होंने बताया कि छात्र हित उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्हे कुलसचिव बनने परं शिक्षकों ने बधाई दी है। 

कॉलेज खोलने के आदेश पर जताई आपत्ति  

विवि की ओर से कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बुस्टा महासचिव डॉ.अवधेश कुमार सिंह ने प्रेस कहा कि 1 मई को बीआरए बिहार विवि के पीजी विभाग व सभी कॉलेजों को 17 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद विवि प्रशासन की ओर से बिहार सरकार के पत्र को संलग्न कर 12 मई को विवि  पीजी विभाग व कॉलेज कार्यालय संचालन का पत्र भेजा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि पत्र में वर्ग क और ख का जिक्र किया गया है। लेकिन, स्पष्ट ही नहीं है कि क और ख श्रेणी में कौन शिक्षक और कर्मी होंगे। इस कारण शिक्षक ऊहापोह में हैं।

chat bot
आपका साथी