LPG bottling plant: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरसिद्धि में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

LPG bottling plant in East champaran प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण में एचपीसीएल के नए बाटलिंग प्लांट राष्ट्र को किया समर्पित।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 12:30 PM (IST)
LPG bottling plant: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरसिद्धि में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन
LPG bottling plant: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरसिद्धि में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय स्थित पान्नापुर कोबैया गांव के समीप एचपीसीएल के नये बाटलिंग प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया । बता दें कि इस प्लांट की प्रतिदिन 40 हजार बाटलिंग की क्षमता होगी। यह प्लांट पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज में एलपीजी की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार इस राज्य को सुरक्षित ऊर्जा को मुकाम हासिल करने के लिए अवसर दिया है, वह गौरवशाली है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी ने तीन प्रमुख उर्जा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया है। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आपका योगदान सराहनीय है। आपको कोई भी गरीब बिहार के गरीब लोग भूल नहीं सकते। आप निश्चित रूप से भारत को एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी