चिकित्सक के घर डकैती में पवन भगत गिरोह का आया नाम

डकैती मामले में जांच दर जांच रोज नई बातें सामने आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:00 AM (IST)
चिकित्सक के घर डकैती में पवन भगत गिरोह का आया नाम
चिकित्सक के घर डकैती में पवन भगत गिरोह का आया नाम

मुजफ्फरपुर। कांटी के नरसंडा में चिकित्सक डॉ. रणधीर कुमार के घर भीषण डकैती मामले में जांच दर जांच रोज नई बातें सामने आ रही है। मामले में अब जेल में बंद अपराधियों से भी तार जुड़ रहे हैं। जेल पहुंचकर विशेष टीम ने कई कुख्यात बंदियों से पूछताछ की। जिसमें यह पता चला है कि ब्रहमपुरा इलाके में काफी दिनों से आतंक मचाने वाले पवन भगत गिरोह के अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। भले ही इसमें यूपी के भी दो अपराधी शामिल रहे हो। लेकिन, डकैती की साजिश जेल के अंदर ही रची गई थी। बताया गया कि स्थानीय लाइनर की सूचना पर जेल में बंद भगत गिरोह के बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिलवाया। इसके बाद ये लोग नेपाल में शरण ले लिए। नेपाल में शरण लेने के कारण पुलिस को उनके ठिकाने तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही है। हालांकि विशेष टीम का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले में उद्भेदन किया जाएगा। इधर, यूपी के देवरिया से चार संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद विशेष टीम लगातार नेपाल सीमा व यूपी में कैंप कर रही है। सीमावर्ती इलाके में भगत गिरोह के कई अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर टीम ने संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। दूसरी ओर यूपी के सरगना कथित डॉक्टर की गिरफ्तारी में जिले की टीम जुटी है। बता दें कि आठ जुलाई की रात कांटी के नरसंडा में चिकित्सक के घर डाका डालकर एक करोड़ से अधिक की संपत्ति लूट ली गई थी। लेकिन, घटना के ग्यारह दिन बीतने के बाद भी जिले की पुलिस के पास ठोस कामयाबी नहीं मिली है। इसको लेकर चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। हालांकि डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद का कहना है कि कई बातों की जानकारी मिली है। कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी