पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट, जानिए कैसे दिया घटना को अंजाम

छौड़ादानो थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव के समीप दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम। अपाची बाइक पर सवार थे तीनों अपराधी। बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर सटा दिया। वहीं रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:38 PM (IST)
पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो  में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट, जानिए कैसे दिया घटना को अंजाम
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। छौड़ादानो थाना क्षेत्र के नारायण चौक से जुआफर जाने वाली सड़क पर कटहरिया गांव के सरेह में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इसकी जानकारी जुआफर गांव निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक अशोक प्रसाद और उनके पुत्र बिकेश कुमार ने दी। बताया कि सुबह वे लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर से लखौरा स्थित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे। तब कटहरिया गांव के सरेह में अपाची पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। रुकते ही बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर सटा दिया। वहीं रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। उक्त बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, चेक बुक और पॉस मशीन आदि था। हालांकि पीड़ित सीएसपी संचालक का कहना है कि वे लोग किसी को पहचान नहीं सके। बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटे गए रकम और सामान बरामदगी के लिए छौड़ादानो पुलिस को आवेदन दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी