सीतामढ़ी में चीनी घुसपैठियों के लिए प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची नोएडा एसटीएफ

Sitamarhi News गौतम बुद्धनगर न्यायालय से जारी हुआ है प्रोडक्शन वारंट। स्थानीय अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत फिर 14 तक बढ़ाई। इससे पहले 20 जून को इन दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई गई थी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 10:19 PM (IST)
सीतामढ़ी में चीनी घुसपैठियों के लिए प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची नोएडा एसटीएफ
11 जून को गिरफ्तारी के बाद सुरसंड पुलिस की गिरफ्त में चीनी नागरिक लू लैंग एवं युआन हैलोंग। फाइल फोटो

सीतामढ़ी, जासं। भारत-नेपाल सीमा के भ‍िठ्ठामोड़-जलेश्वर चेकपोस्ट के पास से 12 जून को गिरफ्तार दोनों चीनी घुसपैठियों लू लैंग एवं युवान हैलोंग की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को फिर 14 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पुपरी किशोर गौरव ने वीडियो कान्फ्रेंस‍िंग से सुनवाई की। दोनों की पेशी सीतामढ़ी मंडल कारा से इसके जरिए हुई। इससे पहले 20 जून को दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई गई थी। इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर न्यायालय से जारी प्रोडक्शन वारंट के तामिले के लिए नोएडा एसटीएफ की टीम शुक्रवार को पहुंची। वह सीतामढ़ी मंडल कारा पहुंची। जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा ने बताया कि दोनों चीनी नागरिकों के विरूद्ध वहां के न्यायालय में भी केस चल रहा है। स्थानीय आदेश के बाद ही दोनों को भेजने की अनुमति होगी।

स्थानीय पुलिस या अन्य दूसरी कोई जांच एजेंसी ने अभी तक चीनी नागरिकों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल नहीं की है। चीनी नागरिकों को अनुवादक भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। दोनों को जेल भेजने वाली भि_ामोड़ पुलिस इस केस में अनुवादक मिलने का इंतजार कर रही है। उसका कहना है कि भाषाई दिक्कतों के चलते बिना अनुवादक पूछताछ नहीं की जा सकती। उधर, दोनों नागरिकों ने अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए बाहर से कोई अधिवक्ता हायर किया है। वे भी सीतामढ़ी आए हैं।

निगरानी समिति की बैठक में थानाध्यक्षों को कई निर्देश

शिवहर। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई। संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में एसपी अनंत कुमार राय ने कहा कि, जिले के सभी थानों में सीसीटीवी और सहायक उपकरण का अधिष्ठापन किया जा चुका है। इस संबंध में मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह राज्यस्तरीय निगरानी समिति को भेजी जाती है। जिला स्तर पर इन कार्यों के सतत अनुश्रवण के लिए जिलास्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। जबकि, डीएम ने अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा वं सहायक उपकरण के रख रखाव, संधारण तथा रक्षित सीसीटीवी फुटेज की सतत समीक्षा का निर्देश दिया। डीएम ने शहर के संवेदनशील इलाकों में भी सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार ङ्क्षसह उर्फ छोटा विजय ने अपराधमुक्त समाज के निर्माण पर बल दिया। मौके पर डीएसपी मुख्यालय शशि शंकर के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी