Coronavirus: Tourist visa के साथ समस्तीपुर में रह रहे नौ बांग्लादेशी, पुलिस प्रशासन रहा अनजान

समस्तीपुर में पकड़े गए नौ बांग्लादेशी समेत 11 नागरिकों से पूछताछ में मिली जानकारी। सभी को रखा गया क्वारंटाइन सेंटर में। समस्तीपुर प्रवास से पुलिस व खुफिया विभाग रहा अनजान।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 08:47 PM (IST)
Coronavirus: Tourist visa के साथ समस्तीपुर में रह रहे नौ बांग्लादेशी, पुलिस प्रशासन रहा अनजान
Coronavirus: Tourist visa के साथ समस्तीपुर में रह रहे नौ बांग्लादेशी, पुलिस प्रशासन रहा अनजान

समस्तीपुर, जेएनएन। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल होकर समस्तीपुर पहुंचे नौ बांग्लादेशी समेत 11 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक के सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए। पिछले कुछ दिनों से समस्तीपुर में हैं। पुलिस उनसे बरामद कागजात की जांच कर रही थी।

 हालांकि, इतने दिनों से ये लोग जिले में मौजूद रहे। लेकिन, पुलिस के पास सूचना तक नहीं। एक अप्रैल को तब पता चला जब प्रशासन को कॉल कर किसी ने सूचना दी। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने शहर के धर्मपुर स्थित बैतल चौक के पास स्थित एक घर से नौ बांग्लादेशी समेत 11 लोगों को पकड़ा। इनमें एक उत्तर प्रदेश के मेरठ और दूसरा झारखंड के साहेबगंज का है।

एक महीने से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक 

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया पता चला कि इनके पास से मिले पासपोर्ट और वीजा की वैधता अक्टूबर, 2020 तक है। हालांकि, अब तक की जांच में यह पता नहीं चला कि ये लोग जिले में क्या काम कर रहे थे? इनसे शाम तक पूछताछ जारी थी। वहीं, सूत्रों के अनुसार, समस्तीपुर में मिले नौ बांग्लादेशी दो राउंड में अलग-अलग ग्र्रुप में भारत पहुंचे थे। पहले ग्र्रुप में पांच नागरिक 22 जनवरी को बांग्लादेश से नई दिल्ली पहुंचे थे। फिर दूसरे ग्र्रुप में चार नागरिक 20 फरवरी को दिल्ली पहुंचे। सभी नई दिल्ली में रह रहे थे। वहां से 28 फरवरी को समस्तीपुर पहुंचे। तब से यहीं है। एसपी के स्तर से इसकी जांच की जा रही है। 

बांग्लादेशी नागरिकों के शहर में होने पर सनसनी 

बांग्लादेशी नागरिकों के समस्तीपुर में प्रवास की खबर से सनसनी है। तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी