मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी मालगाड़ी

-डाउन लाइन की कई ट्रेनें बाधित तुर्की कुढऩी गोरौल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकी रहीं। मालगाड़ी नारायणपुर अनंत स्टेशन आ रही थी। रात 8.20 में तुर्की से आगे बढऩे पर 11 और सात नंबर रेल फाटक के बीच उसका ज्वाइंट टूट गया। इससे मालगाड़ी दो हिस्सें में बंट गई।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:03 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी मालगाड़ी
रेल अधिकारियों ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। रामदयालु-तुर्की के बीच मंगलवार की एक मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। लो प्रेशर होने के कारण एक हिस्सा अधिक दूरी तक नहीं सरका और रुक गया वहीं चालक ने फौरन ब्रेक लगाकर दूसरे हिस्से की ट्रेन रोक दी। इस करण दुर्घटना होने से बच गई। इसके बाद स्थिति सामान्य होने तक डाउन लाइन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं थी। 

घटना के बारे में जानकारी है कि उक्त मालगाड़ी नारायणपुर अनंत स्टेशन आ रही थी। रात 8.20 में तुर्की से आगे बढऩे पर 11 और सात नंबर रेल फाटक के बीच उसका ज्वाइंट टूट गया। इससे मालगाड़ृी दो हिस्सें में बंट गई। इस घटना की जानकारी सोनपुर कंट्रोल को दी गई। रेल अधिकारियों ने घटना की जांच का आदेश देने के बाद फौरन मालगाड़ी के दोनों पार्ट को हटाने का आदेश दिया। फिर मुजफ्फरपुर से रेलकर्मी इंजन के साथ पहुंचे। पहले पार्ट को रामदयालु तथा बाद में दूसरे पार्ट को लाइट इंजन लेकर वहां से खींच कर लाया गया। इस दौरान तुर्की स्टेशन पर 04650 शहीद एक्सप्रेस, कुढऩी स्टेशन पर 01061 पवन एक्सप्रेस तथा गोरौल स्टेशन पर 02522 राप्तीसागर एक्सप्रेस रात 11 बजे तक खड़ी रही।  

मुजफ्फरपुर-पोरबंदर के बीच स्पेशल ट्रेन 21 से

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर- पोरबंदर के बीच 21 जनवरी से स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। पूर्व मध्य रेल ने यात्री सुविधा को लेकर यह कदम उठाया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 09269-09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर, वाया बापूधाम मातिहारी, नरकटियागंज सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड का पालन करना आवश्यक होगा।

chat bot
आपका साथी