मांगों के समर्थन में एमएसयू ने किया धरना-प्रदर्शन

मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:30 AM (IST)
मांगों के समर्थन में एमएसयू ने किया धरना-प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में एमएसयू ने किया धरना-प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना सभा की अध्यक्षता झंझारपुर जिलाध्यक्ष प्रभाष कुमार चौरसिया ने किया। धरना कार्यक्रम को यूनियन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। यूनियन की प्रमुख मांगों में झंझारपुर को जिला बनाना, झंझारपुर के प्रत्येक गांव व कस्बे में सड़क और रेल नेटवर्क को बढ़ावा देना, पीएचसी एवं एपीएचसी में चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करना, क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करना, ललित कर्पूरी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराना, रोजगार सृजन हेतु पेपर मिल, दूध मिल एवं राईस मिल का स्थापना करना, महरैल के कंदर्पी घाट का विकास कर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना, लौकही प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलना सहित अन्य मांगे शामिल है। सभा को अविनाश भारद्वाज, प्रभास कुमार, सोहना झा, मिहिर कुमार, काजल श्री, साधना कुमारी, गगन ठाकुर, प्रियरंजन पांडेय, दीपक महरैल, विजय कुमार, अजय झा, सोनू झा, सुधाकर, अंकित झा, गौरव मिश्रा, अवधेश झा सहित दर्जनों ने संबोधित किया। गिर सकती है प्रशासनिक गाज : यूनियन का धरना प्रदर्शन लोक शिकायत निवारण कार्यालय के वे¨टग कैंपस में हुआ। यह क्षेत्र धरना प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है। यूनियन ने धरना प्रदर्शन के लिए इस जगह की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। धरना उक्त जगह पर होते देख प्रशासन ने वीडियो रिकार्डिंग कराई है। विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के एएसपी ने कई थाना पुलिस को बुलाया था। एएसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि वीडियो रिकार्डिंग से कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनपर कानूनी कारवाई की जाएगी। एएसपी ने कहा कि धरना प्रदर्शन की कोई सूचना एसडीएम को नहीं दी गई थी। हालांकि यूनियन ने धरना प्रदर्शन के लिए हैंड पंपलेट पूर्व से ही छपवा रखे थे।

chat bot
आपका साथी