Murder in Muzaffarpur: ओवरटेक कर बाइक रोका और पीछे बैठे अभिषेक को मार दी गोली

Murder in Motijheel Muzaffarpur गाड़ी रोकने के साथ गोली मार देने से उठ रहे कई तरह के सवाल बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने में जिला पुलिस पूरी तरह से विफल। सरेशाम गोलीबारी से दहशत में शहरवासी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 07:15 AM (IST)
Murder in Muzaffarpur: ओवरटेक कर बाइक रोका और पीछे बैठे अभिषेक को मार दी गोली
सीसीटीवी में कैद मोतीझील में हत्या की घटना

मुजफ्फरपुर, जासं। पीछे से ओवरटेक कर गाड़ी से आया। रोकने के साथ ही पहले मेरी बाइक पर पीछे बैठे भाई अभिषेक को गोली मार दी। इसके बाद मेरी आंख में मिर्च पाउडर झोंक बैग छीन लिया। उक्त बातें मृत कारोबारी के भाई आदित्य अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में कही। गुरुवार सरेशाम हुई इस घटना से इलाके के लोग सहम गए। लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इधर, गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े। एक बाइक सवार ने मोतीझील की तरफ भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया गया। लेकिन मिर्च पाउडर फेंक देने के कारण वे ज्यादा दूरी तक पीछा नहीं कर पाए।

गिरे थे खून और मिर्च पाउडर के खुले पैकेट

घटनास्थल पर खून गिरे हुए थे। दो चप्पल भी छूटी हुई थी। मिर्च पाउडर का खुला पैकेट भी गिरा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार की महिला सदस्य भी मौके पर पहुंचीं और विलाप करने लगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाकर घर भेजा।

सीसीटीवी के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश

प्रारंभिक जांच में पुलिस अधिकारियों द्वारा चर्चा की जा रही थी कि लूट की आड़ में हत्या करना ही अपराधियों का मकसद तो नहीं था। क्योंकि गाड़ी रोकने के साथ पहले बाइक पर पीछे बैठे भाई को गोली मार देने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अक्सर गाड़ी चलाने वाले पर ही गोली चलाई जाती है। इस घटना में पीछे बैठने वाले को पहले लक्षित किया गया है। बहरहाल यह तो जांच का विषय है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सीसी कैमरे के फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की कवायद में छापेमारी की जा रही है। लेकिन जिस तरीके से सरेशाम बेखौफ अपराधियों ने गोली मार वारदात को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने में जिला पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर विधायक विजेंद्र चौधरी एसकेएमसीएच पहुंचे। उन्होंने व्यवसायी के स्वजनों को सांत्वना दी। एसएसपी से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की

घटना के विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

मोबाइल कारोबारी की हत्या पर अप्सरा मार्केट के मोबाइल व्यवसायियों ने रोष प्रकट किया है। व्यवसायियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखने की घोषणा की है। शहर की सभी मोबाइल दुकानों को बंद रखने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी