दिल्ली जाने वाली सरकारी बसों के परिचालन में बाधा डाल रहे ट्रांसपोर्टर

पथ परिवहन निगम की दिल्ली बस सेवा को कुछ निजी बस संचालक परेशान कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:14 AM (IST)
दिल्ली जाने वाली सरकारी बसों के परिचालन में बाधा डाल रहे ट्रांसपोर्टर
दिल्ली जाने वाली सरकारी बसों के परिचालन में बाधा डाल रहे ट्रांसपोर्टर

मुजफ्फरपुर : पथ परिवहन निगम की दिल्ली बस सेवा को कुछ निजी बस संचालक परेशान कर रहे हैं। ट्रांसपोर्टर की दबंगई से सरकारी बस सेवा बाधित हो रही है। इससे सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है। मंगलवार को डीटीओ रजनीश लाल ने इस मामले में ट्रांसपोर्टरों को सख्त चेतावनी दी। निजी बस संचालकों, पथ परिवहन निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी शिकायत मिल रही है कि कुछ बस संचालक सरकारी दिल्ली बस सेवा को बाधित कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बस संचालकों को सहयोग करने को कहा। बैठक में शामिल कुछ संचालकों ने कहा कि दिल्ली बस सेवा के अधिकतर संचालक रसूख एवं दबंग प्रवृति के हैं। डीटीओ ने कहा कि जो भी संचालक दिल्ली बस सेवा का संचालन कर रहे हैं वो नियमानुसार परमिट लेकर ही परिचालन करें। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने सरकारी बस संचालन में होने वाली परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने निगम की दिल्ली बस के सुगमता पूर्वक परिचालन के लिए ट्रांसपोर्टर्स से सहयोग की अपील की। बैठक में एमवीआइ दिव्य प्रकाश, निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनारायण शर्मा, मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गांधी सिंह, राकेश कुमार, धर्मजीत सिंह, दिलीप ठाकुर आदि मौजूद थे।

जीरो माइल चौक से बसों के परिचालन बंद करने को लगेगा बैरियर

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जीरो माइल चौक से बसों के परिचालन पर रोक लगाने के बाद भी इसका उल्लंघन किया जा रहा है। बैठक में कई बस संचालकों ने जीरो माइल चौक से परिचालन बंद करने के लिए बैरियर लगाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी