मुजफ्फरपुर में भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, फेंका तेजाब, तीन जख्मी

एक पक्ष ने चार तो दूसरे पक्ष ने नौ को बनाया आरोपित। प्राथमिकी में कहा कि सभी हथियार से लैस होकर मेरे घर मे घुस पत्नी से छेडख़ानी करने लगे। विरोध करने पर मेरे पुत्र प्रिंस कुमार एवं बूढ़ी मां पूजन देवी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 12:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 12:26 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, फेंका तेजाब, तीन जख्मी
दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पारू थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भिखी गांव में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तेजाब फेंककर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया है। घटना को लेकर एक पक्ष के मोतीलाल राय ने अपने गांव के ही सत्यशरण दुबे, अशोक तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी को आरोपित बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पारू पीएचसी में चल रहा इलाज

प्राथमिकी में कहा गया कि आरोपित मेरी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। रोकने गए तो आरोपित सत्यशरण दुबे बाल्टी में तेजाब लेकर आया और हमलोगों पर उड़ेल दिया जिससे मैं, मेरा 55 वर्षीय भाई ब्रह्मदेव राय एवं 40 वर्षीय पुत्र सुभाष राय बुरी तरह जख्मी हो गया जिनका इलाज पारू पीएचसी में चल रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष के सत्यशरण दुबे ने अपने ही गांव के मोती राय, रामाशीष राय, ब्रह्मदेव राय, रणजीत राय समेत नौ लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा कि सभी आरोपित हथियार से लैस होकर मेरे घर मे घुस पत्नी से छेडख़ानी करने लगे। विरोध करने पर मेरे पुत्र प्रिंस कुमार एवं बूढ़ी मां पूजन देवी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी