JDU: वर्चुअल कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन से जुड़े जदयू कार्यकर्ताओं ने लिया संगठन मजबूती का संकल्प

JDU बरूराज मीनापुर व सकरा विधान सभा के जदयू कार्यकर्ता वर्चुअल रैली में हुए शामिल। वक्ताओं ने सरकार के कार्यक्रम को जनजन तक पहुंचाने पर बल दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:38 AM (IST)
JDU: वर्चुअल कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन से जुड़े जदयू कार्यकर्ताओं ने लिया संगठन मजबूती का संकल्प
JDU: वर्चुअल कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन से जुड़े जदयू कार्यकर्ताओं ने लिया संगठन मजबूती का संकल्प

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की ओर से वर्चुअल कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। वर्चुअल संवाद में बरूराज, मीनापुर व सकरा विधान सभा के कार्यकर्ता जुड़े। जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने बताया कि अलग-अलग समय पर आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में बूथ से लेेकर जिला यूनिट तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह , मंत्री नीरज कुमार ,संतोष निराला, अभय कुशवाहा, अंजुम आरा ने संबोधित किया। पार्टी नेताओं ने हर बूथ को मजबूत करने व पार्टी व सरकार के कार्यक्रम को जनजन तक पहुंचाने पर बल दिया।

पांच हजार से ज्यादा युवा हुए शामिल

इधर, जिला युवा जदयू अध्यक्ष संतोष भास्कर ने कहा कि आज के सम्मेलन मेें पांच हजार से ज्यादा युवा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल रैली में शामिल हुए। विधानसभा चुनाव मेंं युवाओं की ताकत से हर सीट पर बढ़त मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास काम को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कुंदन शांडिल्य ने बताया कि पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली के माध्यम से लगातार कार्यकर्ताओं को पार्टी व सरकार के कार्यक्रम से अवगत कराया जा रहा है।  

chat bot
आपका साथी