जब्त कारबाइन व करेंसी मामले में जांच शुरू

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में एसएसपी आवास से जब्त कंट्री मेड कार्बाइन व पुरानी नोट मामले में आईओ ने जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 10:14 AM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 10:14 AM (IST)
जब्त कारबाइन व करेंसी मामले में जांच शुरू
जब्त कारबाइन व करेंसी मामले में जांच शुरू

मुजफ्फरपुर । स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में एसएसपी आवास से जब्त कंट्री मेड कार्बाइन व पुराने नोट मामले में आइओ ने जांच शुरू कर दी है। कार्बाइन को जांच के लिए परिचारी प्रवर के पास भेजने का कोर्ट से आदेश प्राप्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आइओ मो.रफीक द्वारा निलंबित एसएसपी विवेक कुमार समेत आवास पर तैनात अन्य कर्मियों का भी बयान दर्ज किया जाएगा। आइओ ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एसपी व टीम में शामिल अन्य अफसरों का भी पुन : बयान लिया जाएगा। वरीय अधिकारी से आइओ को अनुमति मिल गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक से दो दिनों में आइओ पटना पहुंचकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अफसरों का पुन : बयान लेकर केस डायरी में दर्ज करेंगे। इसके बाद डीएसपी या सिटी एसपी स्तर से केस का पर्यवेक्षण रिपोर्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर आइओ द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-----------------

बदल सकते केस के आइओ

मुजफ्फरपुर : निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के विरुद्ध जांच के लिए दरोगा को आइओ बनाए जाने से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर भी इसकी शिकायत पहुंच गई है। कहा जा रहा कि जल्द ही वरीय अधिकारी के आदेश पर केस का आइओ बदला जा सकता है। चर्चा है कि किसी डीएसपी या आइपीएस अधिकारी को अनुसंधान का जिम्मा मिल सकता है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

अर्से से जमे अधिकारी बदले जाएं

मुजफ्फरपुर : भ्रष्टाचार में शामिल आइपीएस अधिकारी विवेक कुमार पर बड़ी कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं के साथ आमलोगों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। साथ ही जिले में पुलिस व प्रशासन में काफी दिनों से जमे अधिकारियों को भी बदलने की मांग की है। भाजपा नेता व वैशाली सांसद के प्रवक्ता देवांशु किशोर ने जिले में काफी दिनों से जमे डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ, थानेदार के साथ अन्य विभागों में जमे अधिकारियों की पहचान कर शीघ्र बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार को पत्र भेजकर अवगत भी कराया जाएगा। व्यवसायी सह भाजपा नेता देवीलाल ने भी आमलोगों को इंसाफ मिले इसके लिए काफी दिनों से जमे अधिकारियों को बदले जाने पर जोर दिया है।

chat bot
आपका साथी